×

IPL 2023: फिल सॉल्ट ने बताया, लगातार हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कैसे की वापसी?

RCB के खिलाफ दिल्ली की इस जीत ने उसे पाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान से 9वें नंबर पर ला दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 07, 2023, 12:04 PM (IST)
Edited: May 07, 2023, 02:26 PM (IST)

शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी. आईपीएल 2023 में दिल्ली की यह चौथी जीत थी. दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर जबर्दस्त खेल दिखाया. इस सीजन में यह दिल्ली की सबसे शानदार जीत कही जा सकती है. दिल्ली की इस जीत के नायक रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट. सॉल्ट ने सिर्फ 45 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली. उनकी पारी ने दिल्ली की जीत की स्क्रिप्ट लिखी. दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं. इससे पहले टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सॉल्ट ने बताया कि बल्लेबाजी यूनिट में अब सोच स्पष्ट है और इसी वजह से दिल्ली की टीम इतना अच्छा कर रही है. बैंगलोर के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे सॉल्ट ने कहा कि दिल्ली के गेंदबाज अच्छा खेल दिखा रहे थे लेकिन अभी तक बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक था.

सॉल्ट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पता है कि अगर मैं क्रीज पर उतरकर गेंदबाजों पर दबाव डालता हूं और अच्छी शुरुआत करता हूं तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी जिसका मतलब है कि हमारी बल्लेबाजी इकाई के लिए मुकाबला जीतना आसान हो जाएगा. यह सामान्य सी बात है कि आप खेलते हैं तो उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. कई बार हालात प्रतिकूल होते हैं तो आपको इनका सामना करना पड़ता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप किसी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाते हैं और इसमें सफल रहते हैं तो ड्रेसिंग रूम और डग आउट को सकारात्मक संदेश जाता है. मिशेल मार्श ने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा जबकि रिली रोसेयु जब आया तो ऐसा लग रहा था कि वह 30 गेंद खेल चुका है। इसके पीछे यही संदेश था.’’

उन्होंने कहा ‘‘शुरुआती मैचों के बाद हमने चर्चा की कि हमने क्या सही किया और हम कहां सुधार कर सकते हैं. मुझे लगता है कि बल्लेबाजी करते हुए शुरू में ही गेंदबाजों पर दबाव डालना फायदेमंद रहा. हमारे गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा किया. पिछले मैच में गुजरात (टाइटंस) के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इससे हमें स्पष्टता मिली और हम स्वच्छंद होकर खेल पाए.’’

TRENDING NOW

RCB के खिलाफ दिल्ली की इस जीत ने उसे पाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान से 9वें नंबर पर ला दिया है. टीम को अब सीजन में चार और मैच खेलने हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे.