DC vs RR: स्टार्क बने जीत के हीरो, सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को दी मात

दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 17, 2025 12:03 AM IST

DC Beat RR in Super Over: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर जीत की राह पर वापसी की.

लगातार चार जीत के साथ शुरुआत करने वाले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान अरूण जेटली स्टेडियम में पिछला मैच गंवाया था लेकिन बुधवार को जीत हासिल की. टीम अब छह मैच में 10 अंक के साथ दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई है. रॉयल्स की टीम चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है.

Powered By 

सुपर ओवर में रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर (06) और रियान पराग (04) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि गेंद मिचेल स्टार्क ने थामी. हेटमायर और पराग ने चौके मारे लेकिन पराग फ्री हिट पर रन आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल (00) भी इसके बाद रन आउट हुए जिससे दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य मिला.

दिल्ली की ओर से लोकेश राहुल (नाबाद 07) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 06) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि रॉयल्स ने गेंद संदीप शर्मा को थमाई. राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर चौका मारा. स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.

दिल्ली के लिए इस मैच में जीत के हीरो मिचेल स्टार्क रहे. जिन्होंने राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर डाला. स्टार्क के आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज इस ओवर में 8 रन ही बना पाए और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया.