डीडीसीए की क्रिकेट कमिटी में पूर्व ओपनर सहवाग ने बनाई जगह

भारतीय टीम के बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर होंगे ‘विशेष आमंत्रित सदस्‍य’।

By Kamlesh Rai Last Updated on - July 25, 2018 1:52 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व टेस्‍ट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी को दिल्‍ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/new-zealand-pick-india-born-spinner-ajaz-patel-in-test-squad-for-pakistan-728981″][/link-to-post]

Powered By 

इसके साथ ही इस समिति का कार्य दिल्ली में क्रिकेट के सुधार हेतु डीडीसीए को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देना होगा।

डीडीसीए एक नए अध्‍यक्ष रजत शर्मा की ओर से जारी की गई मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, गौतम गंभीर को भी इसमें समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रखा गया है। हालांकि, उन्होंने प्रेस रिलीज में यह स्पष्ट नहीं किया कि गंभीर की भूमिका क्या होगी और वह कैसे समिति में काम करेंगे।

शर्मा ने कहा, ‘लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों और बीसीसीआई गाइडलाइंस के अनुसार समिति का काम मुख्य रूप से दिल्ली में क्रिकेट की बेहतरी के लिए सुझाव देना और गाइडलाइंस बनाना होगा।’

मदनलाल को हराकर रजत शर्मा बनेे हैं  नए अध्‍यक्ष 

हाल में रजत शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को हराकर डीडीसीए के नए अध्‍यक्ष बने हैं।  शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोट के बड़े अंतर से हराकर अपनी नई पारी शुरू की। रजत शर्मा के समूह ने सभी 12 सीटें जीतीं। शर्मा को 1,531 वोट मिले, जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा। मुकाबले में खड़े तीसरे उम्मीदवार वकील विकास सिंह को महज 232 वोट मिले। जहां एक ओर दिग्‍गज क्रिकेटर को अध्‍यक्ष पद पर हार का सामना करना पड़ा, वहीं संजय शर्मा  1241 वोटों के साथ डीडीसीए के फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर डायरेक्‍टर के पद पर चुने गए, उन्‍होंने अंजलि शर्मा को 350 वोटों के अंतर से हराया था।