DDCA चुनाव: कीर्ति आजाद का आवदेन खारिज, बिशन सिंह बेदी ने की शिकायत

DDCA ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद का सेलेक्टर बनने के लिए किया गया आवदेन खारिज कर दिया है.

By India.com Staff Last Published on - December 17, 2020 10:31 PM IST

पूर्व भारतीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) में चयनकर्ता पद के लिए जो आवेदन किया था, उसे डीडीसीए ने खारिज कर दिया है. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने इसकी लोकपाल के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.

Powered By 

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन ने आजाद का आवेदन रद्द करने का कोई आधिकारिक कारण तो नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि इसे खारिज करने के पीछे दो कारण हैं. पहला उनकी उम्र है, कि वह 61 साल के हैं और दूसरा यह है कि वह पहले इस पद पर रह चुके हैं.

भले ही चयनकर्ता पद के लिए कोई उम्र तय नहीं है लेकिन डीडीसीए चाहता है कि उसके सेलेक्टर की उम्र 60 साल से कम की हो. दूसरा आजाद जबब 2002-04 में डीडीसीए के सेलेक्टर थे, तब वह उत्तर क्षेत्र से नेशनल सेलेक्टर भी थे.

आजाद के एक करीबी मित्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को कहा, ‘बिशन पाजी ने डीडीसीए लोकपाल के पास आधिकारिक तौर पर यह मसला उठाया है क्योंकि जिन लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है उनमें वे किसी भी आधार पर कीर्ति (आजाद) का आवेदन खारिज नहीं कर सकते हैं. वह टेस्ट क्रिकेटर हैं और वर्ल्ड कप विजेता हैं.’

सूत्रों के अनुसार पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी, लेग स्पिनर चैतन्य नंदा और पूर्व कोच भास्कर पिल्लई चयनकर्ता बनने की दौड़ में शामिल हैं. जहां तक कोच पद का सवाल है तो विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और मनोज प्रभाकर दौड़ में हैं.

इनपुट: भाषा