दिल्ली के लिए आई बुरी खबर, मुंबई के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मिचेल मार्श
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई है. दिल्ली को 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत नसीब हो पाई है.
दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श चोट के कारण मुंबई के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. सौरव गांगुली ने ये पुष्टि की है. मिशेल मार्श को ठीक होने में समय लग सकता ह. ऐसे में मार्श दिल्ली कैपिटल्स के अगले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. गांगुली ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को मिशेल मार्श के रिप्लेसमेंट की भी तलाश करनी होगी, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते समय चोटिल हो गए थे.
मार्श के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की चोट भी दिल्ली के लिए परेशानी बनी हुई है. गांगुली ने कहा कि कुलदीप यादव को एमआई के खिलाफ मैच में खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. गांगुली ने कहा, “कुलदीप आज फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. उसकी कमर में थोड़ी अकड़न है और यही कारण है कि वह पिछले दो मैच नहीं खेल पाए. दिन के अंत तक हमें पता चल जाएगा कि वह कल उपलब्ध हैं या नहीं.”
कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ पहले दो मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे. हालांकि विशाखापटनम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ वह अगले दो मैच नहीं खेल पाए. कुलदीप की चोट पर भारतीय चयनकर्ताओं की भी नज़र होगी क्योंकि वह आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्पिन स्लॉट के प्रबल दावेदार हैं. रविवार को मैच खेलने के बाद दिल्ली को अपना अगला मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ खेलना है.