×

केएल राहुल नहीं...इस स्टार खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने केएल राहुल पर बड़ी बोली लगाई थी और उन्हें कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था, मगर दिल्ली की टीम अक्षर पटेल पर दांव खेल सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 16, 2025, 10:43 PM (IST)
Edited: Jan 16, 2025, 10:54 PM (IST)

Delhi capitals likely to appoint axar patel as Captain: दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 में टीम का नया कप्तान बना सकती है. अक्षर पटेल साल 2019 से दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने केएल राहुल पर बड़ी बोली लगाई थी और कहा जा रहा था कि राहुल को टीम का नेतृत्व सौंपा जा सकता है, मगर टीम राहुल के मुकाबले अक्षर पर ज्यादा भरोसा जताती दिख रही है.

ANI के रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तानी देने के मूड में नहीं है. वो स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. अक्षर पटेल इससे पहले भी कई मौके पर रेगुलर कप्तान की गौरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की बागडोर संभाल चुके हैं.

16.5 करोड़ रुपये में किया गया था रिटेन

अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, वह दिल्ली के रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.

टीम इंडिया के उपकप्तान हैं अक्षर पटेल

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में अक्षर पटेल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में अगर उन्हें दिल्ली की टीम का नेतृत्व सौंपने का दांव फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेला जा सकता है

अक्षर के अलावा राहुल, फाफ भी कप्तानी के दावेदार

अक्षर पटेल के अलावा केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस भी कप्तानी के दावेदार हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, वहीं फाफ डु प्लेसिस भी आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं.

TRENDING NOW

कुछ दिन पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल ने भी अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपने के संकेत दिए थे. ईएसपीएनक्रिइंफो से बातचीत में उन्होंने कहा था, कप्तानी के बारे में अभी से बात करना थोड़ी जल्दबाजी होगी. अक्षर काफी लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं. पिछले सीजन में वो उपकप्तान भी थे. इसलिए हम नहीं जानते कि यह (कप्तान) अक्षर होगा या फिर कोई और.