VIDEO: छह बॉल पर चहिए थे 10 रन, आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच, मुंबई इंडियंस को मिली हार
मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी बॉल पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
DCW VS MIW: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रॉमा देखने को मिला. मैच के आखिरी ओवर के आखिरी बॉल पर दिल्ली कैपिटल्स को दो विकेट से रोमांचक जीत मिली,
मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, 165 रन के टारगेट को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी बॉल पर आठ विकेट खोकर हासिल किया.
आखिरी ओवर की पूरी कहानी
मुंबई इंडियंस के 165 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाए थे. 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर राधा यादव ने छक्का लगाकर मैच में रोमांच ला दिया था. अब आखिरी ओवर में दिल्ली को 10 रन चाहिए थे. दिल्ली के लिए निक्की प्रसाद और राधा यादव की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजना के हाथों में गेंद सौंपीं.
पहली बॉल- चार रन, निक्की प्रसाद ने डीप स्क्वायर लेग पर गेंद को खेला और वहां फील्डर से गलती हुई और गेंद सीमा रेखा के पार चली गई.
दूसरी बॉल- दो रन, निक्की प्रसाद ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेलकर दो रन पूरे कर लिए.
तीसरी बॉल- सिंगल, सजना ने आउटसाइड ऑफ पर फुल गेंद फेंकी, निकी प्रसाद ने बैकबर्ड प्वांइट पर खेलकर तेजी से रन पूरा किया.
चौथी बॉल- सिंगल, राधा यादव शॉर्ट फाइन के फील्डर के हाथ में गेंद पहुंचने के बाद भी तेजी से सिंगल पूरा कर लिया.
पांचवीं बॉल- आउट, निकी प्रसाद ने डीप मिड विकेट पर हवा में शॉट खेला और वहां मौजूद अमेलिया केर ने इस कैच को आसानी से लपका.
अब दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी बॉल पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे और बल्लेबाजी के लिए अरुंधति रेड्डी मैदान पर उतरीं…
छठी बॉल- दो रन, अरुधंति रेड्डी ने कवर पर हवा में शॉट खेला, मगर यह फील्डर की पहुंच से दूर था. हरमनप्रीत कौर तेजी से गेंद की तरफ गई और विकेटकीपर इंड पर थ्रो किया. विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दी, मगर तब तक बल्लेबाज ने रन पूरे कर लिए थे. टीवी अंपायर को इस फैसले को रेफर किया गया, मगर अरुंधति रेड्डी बेल के पूरी तरह हटने से पहले क्रीज के अंदर थी.
स्किवेर ब्रंट की पारी पर भारी पड़ी शेफाली और निक्की की इनिंग
इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिये स्किवेर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 164 रन पर आउट कर दिया. स्किवेर ब्रंट ने 80 रन की नाबाद पारी में 13 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंद में 42 रन बनाए. दिल्ली की टीम को शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 43 रन बनाकर शानदार शुरुआत दिलाई. निक्की प्रसाद ने 33 गेंद में 35 रन की पारी खेली. निक्की प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.