पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं, उम्मीद है वह टीवी टूटने की होगी, भारत की जीत पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. भारत की इस शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है.
Delhi Police Tweet after Team India Victory: कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में छह विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत की इस शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. क्रिकेट फैंस ने इस जीत को जमकर सेलिब्रेट किया. वहीं भारत की इस जीत पर दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट करते हुए पाकिस्तान की हार पर चुटकी ली है.
दिल्ली पुलिस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पड़ोसी देश से कुछ अजीब आवाजें सुनने का जिक्र किया. दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाज़ें सुनीं, उम्मीद है कि वे सिर्फ़ टीवी टूटने की आवाजें थीं.
दरअसल, पाकिस्तान जब भी भारत से मैच हारता है, सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर-शोर से शुरू हो जाती है कि पाकिस्तानी अब अपनी टीवी तोड़ने लगे हैं. दिल्ली पुलिस का यह पोस्ट इसी बात से जुड़ा है, जिसमें लिखा है कि अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब-सी आवाजें सुनाई दीं, उम्मीद है कि ये सिर्फ टीवी टूटने की आवाजें थीं.
टीम इंडिया को मिली दूसरी जीत
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दूसरी जीत हासिल की. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या को दो सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. विराट कोहली के शतक के अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रन और शुभमन गिल ने 46 रन की पारी खेली.