रिषभ पंत की पारी से दिल्‍ली ने टूर्नामेंट में किया जीत से आगाज

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली ने 213/6 रन बनाए। मुंबई 176 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - March 25, 2019 12:13 AM IST

इंडियन टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में दिल्‍ली ने मुंबई पर 37 रन से जीत दर्ज की। दिल्‍ली की जीत के नायक  रिषभ पंत रहे, जिन्‍होंने 288.89 की स्‍ट्राइकरेट से 27 गेंद पर 78 रन ठोककर मैच को एकतरफा बना दिया।

पंत की विस्‍फोटक पारी की मदद से पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली की टीम ने 213/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इशांत शर्मा और कगीसो रबाडा ने दो-दो विकेट निकाल मुंबई के बल्‍लेबाजों को 176 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।

Powered By 

पढ़ें:- रसेल की तूफानी पारी, कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

214 रन के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मुंबई की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 95 रन के स्‍कोर पर ही मुंबई की आधी टीम डगआउट में लौट चुकी थी। रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव महज दो रन ही बना पाए। कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। चौथे नंबर पर खेलने आए युवराज सिंह 53(35) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उन्‍हें दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला। 19वें ओवर की पहली गेंद पर युवराज रबाडा की गेंद पर कैच आउट हुए। क्रुणाल पांड्या ने भी 15 गेंद पर 32 रनों का अहम योगदान दिया।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

इससे पहले दिल्‍ली की तरफ से रिषभ पंत के अलावा शिखर धवन ने 36 गेंद पर 43 रन की पारी खेली थी। कोलिन इंग्राम ने भी 32 गेंद पर 47 रन का अहम योगदान दिया।