AUS vs NZ: डेवॉन कॉन्वे ने विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, बाबर के बराबर पहुंचे

AUS vs NZ: डेवॉन कॉन्वे ने टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह उपबल्धि हासिल की.

By Cricket Country Staff Last Published on - October 22, 2022 4:07 PM IST

सिडनी: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने शनिवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 58 गेंद पर 92 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान ही वह टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मैदान पर अपने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 111 रन ही बना सका.

Powered By 

कॉन्वे ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. कॉन्वे ने अपने टी20 इंटरनैशनल की 26वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे किए. कॉन्वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 27 पारियों में टी20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे किए थे.

कॉन्वे के नाम 29 पारियों में 1033 रन हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 57.38 का है. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 99 है. अपने करियर में वह अभी तक सात हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.

अगर टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में इंग्लैंड के बल्लेबाज डाविड मलान और चेक रिपब्लिक के साबावून डाविजी का नाम आता है. दोनों ने 24 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं.

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 89 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड के 200 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी सिर्फ 111 रन पर सिमट गई. टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए.