ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, डेवोन कॉनवे बाहर

NZ VS AUS 1st Test: न्यूजीलैंड ने साल 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं की है. पिछले 29 टेस्ट मैचों में से केवल उसे एक जीत मिली है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 28, 2024 12:48 PM IST

वेलिंगटन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए है. डेवोन कॉनवे के अंगूठे में चोट लगी है. डेनोव कॉन्वे की जगह हेनरी निकोल्स को टीम में जगह दी गई है. 29 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए है. पहले काइल जैमीसन स्ट्रैस फैक्चर की वजह से बाहर हुए. अब डेवोन कॉनवे की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. कॉन्वे के दूसरे टेस्ट में खेलने पर अभी भी सशंय बना हुआ है. बता दें कि टेस्ट सीरीज से ठीक पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Powered By 

कोच ने कॉन्वे की चोट को लेकर बयान

टीम के कोच गैरी स्टीड ने डेवोन कॉनवे के चोट पर बयान देते हुए कहा कि मैच से पहले ये टीम के लिए बड़ा झटका है. वो विश्व स्तर का बल्लेबाज है और उसे भी इस सीरीज का काफी समय से इंतजार था.

न्यूजीलैंड ने साल 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले 29 टेस्ट मैचों में से केवल उसे एक जीत मिली है.

हेनरी निकोल्स को टीम में मिली जगह

32 साल के हेनरी निकोल्स को डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है. निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.16 की औसत से 2973 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में नौ शतक (एक दोहरा शतक) और 12 अर्धशतक है. निकोल्स ने दिसंबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच था. हालांकि निकोल्स की जगह विल यंग के टॉम लैथम के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी. इसी सीरीज में न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. रचिन रवींद्र को भी इसी सीरीज में चोट लगी थी हालाॉकि वो अब चोट से उबर चुके हैं.