VIDEO: जैकब बेथल का तूफान रोकने के लिए 'सुपरमैन' बने ब्रेविस, पकड़ा हैरतअंगेज कैच

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस सुपरमैन की तरह फील्डिंग में नजर आए और उन्होंने जैकेब बेथल का कैच पकड़ा.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 3, 2025 9:08 PM IST

Dewald Brevis Catch: आईपीएल में आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल का तूफान फैंस को देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जैकेब बेथेल ने बल्ले से जबरदस्त अंदाज में धमाका किया उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक ठोका.

अर्धशतक के बाद जैकब बेथल और खतरनाक रूप बल्लेबाजी में लेने में फिराक में थे लेकिन तभी पाथिराना की गेंदबाजी पर डेवाल्ड ब्रेविस ने फील्डिंग के दौरान सुपरमैन का अवतार लिया और मैदान पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा.

Powered By 

डेवाल्ड ब्रेविस ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

मुकाबले में जैकब बेथेल का विकेट 10वें ओवर में गिरा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह ओवर मथीसा पाथिराना डाल रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जैकेब बेथेल बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया हालांकि गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई और हवा में चली गई. उस वक्त स्क्वॉयल लेग पर फील्डिंग कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने गेंद पर नजर बनाए रखा और तेजी से दौड़ लगाई.

ब्रेविस जब गेंद के नजदीक आए तो ऐसा लगा कि वह इसे नहीं पकड़ पाएंगे लेकिन उन्होंने अंत में धमाकेदार अंदाज में डाइव लगाई और कैच को अपने कब्जे में लिया. सुपरमैन की तरह हवा में कूदकर ब्रेविस ने कैच पकड़ा और जैकेब बेथेल की तूफानी पारी को 55 रन पर रोक दिया. ब्रेविस के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेथेल ने खेली जानदार पारी

इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने आज अपनी पारी के दमपर बता दिया कि वह बल्ले से कितने खतरनाक साबत हो सकते हैं. जैकेब बेथेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 33 गेंद पर 55 रन ठोक दिया. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 दमदार छक्के लगाए. बेथल की पारी से विराट कोहली भी काफी प्रभावित नजर आए. बेथल अब यही चाहेंगे कि वह अपने इस लय को आने वाले मुकाबलों में भी बनाए रखें.