This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Vijay Hazare Trophy: ध्रुव शोरे और यश राठौड़ का शतक, विदर्भ ने फाइनल में बनाई जगह
विदर्भ के सलामी बल्लेबाज शोरे और राठौड़ के बीच 34.4 ओवर में 224 रन की साझेदारी हुई. करुण नायर ने 44 गेंद में नाबाद 88 रन बनाए
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 16, 2025, 11:39 PM (IST)
Edited: Jan 16, 2025, 11:39 PM (IST)

Vidarbha in Vijay Hazare Trophy final:ध्रुव शोरे और यश राठौड़ के शतक के अलावा फॉर्म में चल रहे करुण नायर के तूफानी अर्धशतक से विदर्भ ने गुरुवार को वडोदरा में खेले गए मैच में महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
विदर्भ का सामना शनिवार को खिताबी मुकाबले में चार बार के चैंपियन कर्नाटक से होगा.
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर शौरी के 114 रन (120 गेंद, 14 चौक, एक छक्का), राठौड़ के 116 रन (101 गेंद, 14 चौके, एक छक्का) और नायर के नाबाद 88 रन (44 गेंद, नौ चौके, पांच छकके) की बदौलत तीन विकेट पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम कभी भी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और अर्शिन कुलकर्णी (90) और अंकित बावने (50) के अर्द्धशतकों के बावजूद सात विकेट पर 311 रन ही बना सकी. निखिल नाइक ने अंत में 26 गेंद में 49 रन की आक्रामक पारी खेलकर महाराष्ट्र का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.
Vidarbha have posted 380/3!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
1⃣1⃣4⃣ for Dhruv Shorey
1⃣1⃣6⃣ for Yash Rathod
8⃣8⃣* for Karun Nair
5⃣1⃣ for Jitesh Sharma
2⃣ wickets for Mukesh Choudhary
1⃣ for Satyajeet Bachhav#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/46yb60uy8V
शोरे और राठौड़ के बीच 224 रन की ओपनिंग साझेदारी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शोरे और राठौड़ ने 34.4 ओवर में 224 रन जोड़कर विदर्भ को शानदार शुरुआत दिलाई. यह साझेदारी तब टूटी जब बाएं हाथ के स्पिनर सत्यजीत बाचव ने राठौड़ को आउट किया। शोरे भी चार ओवर बाद तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर बावने को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए.
करुण नायर की विस्फोटक पारी
इन दोनों के जल्दी आउट होने के बावजूद महाराष्ट्र को कोई राहत नहीं मिली. नायर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (51 रन, 33 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने लगातार बड़े शॉट खेले. इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए करीब 10 ओवर में 93 रन जोड़कर विदर्भ को 300 रन के पार पहुंचाया. जितेश अपना अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए लेकिन करुण ने अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी पर दो छक्के और तीन चौकों से 24 रन बनाए. विदर्भ ने अंतिम सात ओवर में 100 से अधिक रन लुटाए.
करुण ने भी इस टूर्नामेंट में 752 के अविश्वसनीय औसत से अपने रनों की संख्या 752 तक पहुंचाई. उनके लिस्ट ए करियर का औसत भी टूर्नामेंट के पहले के 31.74 से बढ़कर 41.34 पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
रुतुराज गायकवाड़ रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (07) का विकेट जल्द गंवा दिया जिन्होंने दर्शन नालकंडे की गेंद पर जीतेश को कैच थमाया. इसके बाद महाराष्ट्र की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. विदर्भ के लिए तेज गेंदबाज नालकंडे और नचिकेत भूटे ने भी तीन-तीन विकेट लिए