'क्या रोहित शर्मा के लिए आईपीएल भारतीय टीम के लिए खेलने से ज्यादा अहम है?'
भारतीय वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय स्क्वाड में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ना शामिल करने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले की लगातार आलोचना हो रही है। बोर्ड के मुताबिक सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के उप कप्तान के बाएं हैमस्ट्रिंग इंजरी गंभीर है और इसके दोबारा होने का खतरा है, जिस वजह से उन्हें नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले स्क्वाड में जगह नहीं दी गई हैं।
इसी बीच रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलना जारी रखा है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 अक्टूबर को खेले गए मैच में चोटिल होने के बाद चार मैचों के लिए ब्रेक लेकर रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के साथ प्लेइंग इलेवन में वापसी की है और अब वो प्लेऑफ चरण के सभी मैच खेलेंगे।
ऐसे में पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने सवाल उठाया है कि ‘क्या रोहित के लिए आईपीएल, भारतीय टीम से बढ़कर हो गया है?’
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा, “ये दिलचस्प है कि टीम इंडिया के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा, जो कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के फिजियो (नितिन पटेल) द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनफिट घोषित किए गए थे और इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था, वो आईपीएल में मुंबई के लिए खेल रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अब सवाल ये है कि क्या उसके लिए आईपीएल खेलना भारतीय टीम से ज्यादा जरूरी है? क्या क्लब देश के लिए खेलने से ज्यादा जरूरी हो गया है? क्या बीसीसीआई इस मामले में कुछ करेगी? या फिर बीसीसीआई के सीईओ रोहित की इंजरी को सही से जांच नहीं पाए?”
वेंगसरकर अकेले ऐसे सीनियर क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने रोहित की चोट और उनके चयन को लेकर बीसीसीआई को खरी खोटी सुनाई हो। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बोर्ड से रोहित की इंजरी को लेकर सारी बातें साफ करने को कहा था। उनका कहना था कि फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूरी जानकारी पाने के हकदार हैं।
इसके अलावा पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सहवाग ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के उस बयान पर पलटवार किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें रोहित के चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस पर सहवाग का कहना था कि ऐसा कैसे हो सकता है कि मुख्य कोच को किसी खिलाड़ी की चोट के बारे में कुछ पता ना हो।