T20 World Cup 2022: श्रीलंका को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज चोट की वजह से बाहर

बायें हाथ के गेंदबाज दिलशान मधुशंका को मैच से एक दिन से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद एमआरआई कराया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई

By Akhilesh Tripathi Last Published on - October 16, 2022 10:04 AM IST

टी-20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोटिल हो गए हैं और अब उनके टी-20 विश्व कप से बाहर होने की संभावना है. चोट की वजह से दिलशान मधुशंका नामीबिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए हैं.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बायें हाथ के गेंदबाज दिलशान मधुशंका को मैच से एक दिन से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद एमआरआई कराया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई. दिलशान मधुशंका ने एशिया कप में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. उन्होंने एशिया कप में छह विकेट लिए थे और उनकी इकोनॉमी भी अच्छी थी.

Powered By 

22 साल के युवा गेंदबाज मधुशंका को श्रीलंका का भविष्य बताया जा रहा है, ऐसे में उनके चोटिल होने से श्रीलंका की मुश्किल बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक श्रीलंका मधुशंका के रिप्लेसमेंट का जल्द ऐलान कर सकता है.