T20 World Cup 2022: श्रीलंका को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज चोट की वजह से बाहर
बायें हाथ के गेंदबाज दिलशान मधुशंका को मैच से एक दिन से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद एमआरआई कराया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई
टी-20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोटिल हो गए हैं और अब उनके टी-20 विश्व कप से बाहर होने की संभावना है. चोट की वजह से दिलशान मधुशंका नामीबिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बायें हाथ के गेंदबाज दिलशान मधुशंका को मैच से एक दिन से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद एमआरआई कराया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई. दिलशान मधुशंका ने एशिया कप में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. उन्होंने एशिया कप में छह विकेट लिए थे और उनकी इकोनॉमी भी अच्छी थी.
22 साल के युवा गेंदबाज मधुशंका को श्रीलंका का भविष्य बताया जा रहा है, ऐसे में उनके चोटिल होने से श्रीलंका की मुश्किल बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक श्रीलंका मधुशंका के रिप्लेसमेंट का जल्द ऐलान कर सकता है.