IPL 2023: 'मुझे बहुत ज्यादा मत दौड़ाओ', CSK के खिलाड़ियों को धोनी की साफ चेतावनी
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाये जिसमें धोनी ने नौ गेंद में 20 रन का योगदान दिया.
CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी और कुशल कप्तानी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर IPL प्लेआफ की दिशा में अगला कदम रख दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाये जिसमें धोनी ने नौ गेंद में 20 रन का योगदान दिया. जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और उसकी पूरी पारी में दस चौके भी नहीं लगे. उसके बल्लेबाजों ने सात चौके और चार छक्के लगाये.
चेन्नई के लिए आखिरी ओवरों में धोनी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और धोनी खुद इस रोल का मजा उठा रहे हैं. धोनी अपनी इस भूमिका पर कहा, “मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे बहुत ज्यादा दौड़ाओ मत और यह सही काम कर रहा है. मुझे यही करना है, योगदान करने में खुशी हो रही है.”
धोनी ने 20 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 1 चौका जड़ा. उन्होंने कहा, “दूसरी पारी के दौरान गेंद बहुत अधिक टर्न हो रही थी. मुझे नहीं पता था कि यहां पर क्या अच्छा स्कोर होगा, हालांकि बाद में 166-170 का स्कोर सही साबित हुआ. हां, एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम और बेहतर कर सकते हैं. आज अच्छी बात यह हुई कि मोईन और जाडेजा को भी बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला.”
उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब पहुंच रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी के पास कुछ गेंदें हों खेलने के लिए. हमें अपनी बल्लेबाजी से खुश हैं.”
चेपॉक की स्पिन-फ्रेंडली पिच को देखते हुए माना जा रहा था कि आज के मुकाबले में कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सैंटनर को मौका ना देने के बारे में बात करते हुए माही भाई ने कहा, “मैं मिच (सैंटनर) को चुनना पसंद करता, वो ऐसा गेंदबाज है जिसने नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह सीम को हिट करता है और अच्छी गति से गेंदबाजी करता है.”
कप्तान ने गायकवाड़ की तारीफ में कहा, “गायकवाड़ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह बहुत सहज है. ऐसे लोग कम ही मिलते हैं. जो लोग गेम को पढ़ते हैं, इस तरह के खिलाड़ियों की आपको अपनी टीम में जरूरत होती है. मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे बहुत दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है. मुझे यही करना है, योगदान देने के बाद खुशी हो रही है.”
(With PTI Bhasha inputs)