Dream11 Prediction: मुंबई के खिलाफ मैच में पृथ्वी शॉ की जगह मंजोत कालरा को मौका देकर बड़ा दांव खेल सकती है दिल्ली

Dream11 Prediction in Hindi: DC vs MI Playing 11 IPL 2019, Dream11 Team Guru Tip in hindi – भविष्‍यवाणी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बेस्‍ट 11 खिलाड़ी आईपीएल 2019।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 18, 2019 2:03 PM IST

Dream11 Prediction


आईपीएल के 12वें सीजन का 34वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा।

Powered By 

My Dream11 Team


क्विंटन डी कॉक (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), क्रिस मॉरिस, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल।

टीम न्यूज


दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली टीम ने पिछले मैच में दो बड़े बदलाव किए थे- राहुल तेवतिया की जगह अमित मिश्रा आए थे, जिन्होंने तीन ओवर में 13 रन दिए थे। कॉलिन इंग्राम की जगह कॉलिन मुनरो ने ली थी और 24 गेंदो पर 40 रन जड़े थे। पृथ्वी शॉ की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 99 रनों की पारी के बाद से पिछली पांच पारियों में उन्होंने 57 रन ही बनाए हैं। दिल्ली स्क्वाड में मंजोत कालरा के रूप में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है। कालरा अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर लाइमलाइट में आए थे। देखना होगा क्या दिल्ली टीम शॉ की जगह कालरा को मौका देती है?

संभावित बदलाव: पृथ्वी शॉ की जगह मंजोत कालरा

मुंबई इंडियंस

पिछले मैच में चोटिल अल्जारी जोसफ की जगह प्लेइंग इलेवन में वापस आए लसिथ मलिंगा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार चार विकेट हॉल लिया। मुंबई टीम के पास आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का कोई कारण नहीं है।

संभावित बदलाव: कुछ नहीं

दिल्ली vs मुंबई संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: 1 शिखर धवन, 2 पृथ्वी शॉ, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 कॉलिन मुनरो, 5 रिषभ पंत (विकेटकीपर), 6 क्रिस मॉरिस, 7 अक्षर पटेल, 8 अमित मिश्रा, 9 कीमो पॉल, 10 कगिसो रबाडा, 11 इशांत शर्मा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 इशान किशन, 5 कीरोन पोलार्ड, 6 हार्दिक पांड्या, 7 क्रुणाल पांड्या, 8 राहुल चाहर, 9 जेसन बेहरेनडोर्फ, 10 लसिथ मलिंगा, 11 जसप्रीत बुमराह।

दिल्ली vs मुंबई, अब तक का रिकॉर्ड

कुल मैच-23

दिल्ली ने जीते– 12(52%)

मुंबई ने जीते– 11(48%)

इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर– क्विंटन डी कॉक

Check Dream11 Prediction / MI Dream11 Team / DC Dream11 Team / Dream11 Guru Tips / Online Cricket Tips and more.