दिलीप ट्रॉफी: इंडिया ब्लू ने पहले ही दिन बनाए 336 रन

सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और मयंक राजपूत ने इंडिया ब्लू को शानदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 58.5 ओवरों में 212 रन जोड़े।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 5, 2016 10:40 AM IST
फोटो साभार: Getty Images
फोटो साभार: Getty Images

दिलीप ट्रॉफी 2016 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन गौतम गंभीर की अगुआई वाली इंडिया ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ब्लू को दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और मयंक राजपूत ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 58.5 ओवरों में 212 रन जोड़े। ब्लू की ओर से पहले विकेट के रूप में गौतम गंभीर आउट हुए। गंभीर ने 193 गेंदों में 93 रन बनाए जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े। गंभीर ने ‘एंकर’ की भूमिका अदा की और एक छोर पर डटे रहे जिससे मयंक ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखते हुए ऑफ साइड पर कुछ खूबसूरत शॉट्स लगाए। [फुल क्रिकेट अपडेट्स: दिलीप ट्रॉफी 2016, इंडिया ग्रीन बनाम इंडिया ब्लू, नोएडा में]

इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और अग्रवाल टीम के स्कर 315 पर आउट हो गए। अग्रवाल ने 218 गेंदों पर 161 रन बनाए जिसमें 21 चौके और 1 छक्का जड़ा। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी का एकमात्र छक्का ओझा की गेंद पर लांग ऑन पर लगा।

Powered By 

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिद्धेश लाड कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर हो आउट हो गए। दिन समाप्ति की ओर अभिमन्यु मिथुन को नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पहले दिन की समाप्ति पर इंडिया ब्लू ने 336/3 का स्कोर बना लिया है। दिन की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा(63*) और अभिमन्यु मिथुन(4*) बनाकर खेल रहे हैं। इंडिया ग्रीन की ओर से जसप्रीत बुमराह और अशोक डिंडा को 1-1 विकेट मिला।