दिलीप ट्रॉफी 2017-18: इंडिया ब्लू और इंडिया रेड फाइनल में पहुंची
कानपुर में आयोजित इंडिया ब्लू बनाम इंडिया ग्रीन मैच ड्रॉ हो गया।

इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा दिलीप ट्रॉफी का तीसरा लीग मैच तीन दिन लगातार बारिश के बाद आखिरकार ड्रॉ हो गया। इससे इंडिया ब्लू और इंडिया रेड सीधे फाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमें 25 सितंबर को लखनऊ में होने वाले फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इंडिया ब्लू को पिछले मैच में तीन अंक मिले थे जबकि इंडिया रेड ने दो मैचों में सात अंक जुटाए थे। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इंडिया रेड ने पहले मुकाबले में ग्रीन टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं इंडिया ब्लू के दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे।
इंडिया ग्रीन ने पहले दिन सुरेश रैना की इंडिया रेड टीम को 177 पर ऑल आउट कर फाइनल में पहुंचने के लिये दावा पक्का कर दिया था लेकिन तीन दिन बारिश ने उनकी उम्मीद तोड़ दी। टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले के पहले दिन इंडिया ग्रीन ने ब्लू टीम को महज 177 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 100 रन भी बना लिये थे। मैन ऑफ दे मैच रहे परवेज रसूल ने इंडिया ग्रीन के लिये शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 ओवर में 70 रन देकर पांच विकेट झटके। छह महीने के बाद पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सात ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।
कप्तान सुरेश रैना ने 40 रनों की पारी खेली, वहीं मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। इंडिया ग्रीन की तरफ से कौशिक गांधी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे। बारिश की वजह से पार्थिव पटेल, अनिकेट चौधरी और मयंक डागर को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। पिछले मैच में मिले अंकों के आधार पर इंडिया ब्लू को फाइनल में जगह मिल गई।