दलीप ट्रॉफी: इशान पोरेल ने झटके तीन विकेट, प‍हले दिन इंडिया ब्‍लू-112/6

बारिश से प्रभावित रहे पहले दिन के खेल के दौरान इंडिया ग्रीन की तरफ से इशान पोरेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - August 17, 2019 8:20 PM IST

इंडिया ब्लू की टीम जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर इंडिया ग्रीन के खिलाफ खेले जा रहे पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 49 ओवरों में छह विकेट पर 112 रन बनाकर संघर्ष करती दिखाई दी। स्टंप्स के समय अंकित बावने 103 गेंदों पर एक चौके की मदद से 21 और सौरभ कुमार 11 गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

खेल में बारिश के कारण व्यवधान पहुंचा और इस कारण सिर्फ 49 ओवर का खेल सम्भव हो सका। इंडिया ग्रीन के लिए इशान पोरेल ने अब तक तीन, तनवीर उल हक ने दो और अंकित राजपूत ने एक विकेट हासिल किया है।

Powered By 

इससे पहले, इंडिया ग्रीन ने टॉस जीतकर इंडिया ब्‍लू को पहले बल्लेबाजी करने के आमंत्रित किया। इंडिया ब्‍लू की शुरुआत खराब रही और टीम शुरू से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई।

इंडिया ब्‍लू की ओर से रुतुराज गायकवाड ने 30, स्नेल पटेल ने पांच, कप्तान शुभमन गिल ने छह, अनमोलप्रीत सिंह ने 14, रिकी भुई ने दो और जलज सक्सेना ने 19 रनों का योगदान दिया।