शतक से महज तीन रन से चूके ध्रुव शोरे, इंडिया रेड ने बनाई अहम बढ़त

दिलीप ट्रॉफी मुकाबले में चौथे दिन का खेल होना बाकी है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 26, 2018 10:36 AM IST

दिलीप ट्रॉफी मुकाबले में तीसरे दिन जम्मू कश्मीर के परवेज रसूल की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को पहली पारी में बढ़त लेने से रोक दिया। परवेज ने 107 रन देकर चार विकेट निकाले।

पहली पारी में इंडिया रेड ने 316 रन बनाए थे। जिसके जबाव में इंडिया ब्लू 293 रन पर आल आउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड ने अपनी इनिंग में 156/3 रन बना लिए है। मौजूदा समय में इंडिया रेड की कुल बढ़त अब 179 रन हो गयी है। ये चार दिवसीय मैच है, जिसमें अब भी एक दिन का खेल बाकी है।

Powered By 

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंडिया ब्लू ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 185 रन से आगे की। ध्रुव शोरे अपने शतक से महज तीन रन से चूक गए। उन्‍हें 97 के स्‍कोर पर रसूल ने अपना शिकार बनाया।

रसूल के चार विकेट निकाले जबकि उनकी टीम के साथी रजनीश गुरबानी, अभिमन्यु मिथुन और बाबा अपराजित ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी में इंडिया रेड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज संजय रामास्वामी छह रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान अभिनव मुकुंद ने अर्धशतक बनाकर पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया। दिन का खेल खत्म होते समय सिद्देश लाड 47 और अक्षय वाडकर 30 रन पर नाबाद हैं।