दिलीप ट्रॉफी का आज से आगाज, युवराज और रैना की टीमें होंगी आमने- सामने

यह दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार होगा जब मैच दिन- रात के प्रारूप में खेले जाएंगे। साथ ही एक और बदलाव इस टूर्नामेंट का गुलाबी गेंद से खेला जाना है।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 23, 2016 11:53 AM IST
युवराज सिंह और सुरेश रैना © Getty Images
युवराज सिंह और सुरेश रैना © Getty Images

दिलीप ट्रॉफी 23 अगस्त यानि आज से शुरू हो रही है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में युवराज सिंह की रेड टीम और सुरेश रैना की ग्रीन टीम के बीच मुकाबला होगा। यह दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार होगा जब मैच दिन- रात के प्रारूप में खेले जाएंगे। साथ ही एक और बदलाव इस टूर्नामेंट का गुलाबी गेंद से खेला जाना है। लेकिन कुछ सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में इस सीरीज की चमक थोड़ी फीकी जरूर रहेगी। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी कुछ दिनों में यूएसए में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त रहेंगे।

जब युवराज सिंह से पिंक बॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “यह मजेदार है। यह नई चीज है और हम इसके लिए भी नए ही हैं। हमने एडीलेड में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में इस गेंद से खेल होते देखा था जहां गेंद स्विंग कर रही थी। हमें ये देखना होगा कि क्या होता है।”

Powered By 

सुरेश रैना जो इस मैदान पर पहले चार दिनों का रणजी मैच खेल चुके हैं उनसे जब पूछा गया कि वह पिच से क्याउम्मीद कर रहे हैं तो उन्होंने बताया,”यह थोड़ी अलग तरह की चुनौती है। इसके पहले पहला सेशन सुबह शुरू होता था जो थोड़ा कठिन होता था क्योंकि गेंदबाजों गेंद को घुमाने में खूब मदद मिलती थी। अब इस टूर्नामेंट में मैच की शुरुआत 2 बजे से होगी तो दूसरा और तीसरे सेशन भी महत्वपूर्ण होंगे। हमें थोड़ी रिवर्स स्विंग भी देखने को मिल सकती है।

दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड के कोच नरेंद्र हिरवानी से जब पिंक बॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरे लिए, इनी जल्दी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। हमें पहले कुछ मैच देखने होंगे तभी हम कुछ कह सकते हैं। दिलीप ट्रॉफी में गौतम गंभीर की इंडिया ब्लू भी एक्शन में नजर आएगी। टूर्नामेंट का शेड्यूल है।

अगस्त 23-26 इंडिया रेड बनाम इंडिया ग्रीन
अगस्त 29- सितंबर 1 इंडिया रेड बनाम इंडिया ब्लू
सितंबर 4- सितंबर 7 इंडिया ब्लू बनाम इंडिया ग्रीन
सितंबर 10- सितंबर 14 फाइनल
इंडिया ग्रीन- रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, अंबाती रायुडू, इयान देव सिंह, रोहन प्रेम, सुरेश रैना(कप्तान), पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पालीवाल, जसप्रीत बुमराह, मुरली विजय

इंडिया रेड- अभिनव मुकुंद, श्री भरत, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह(कप्तान), अंकुश बैंस, अरुण कार्तिक, अक्षय वाखरे, कुलदीप यादव, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडे, नीतीश राणा, मुरुगन अश्विन, अभिमन्यु मिथुन।

इंडिया ब्लू- गौतम गंभीर(कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन जैक्सन, बाबा अपराजित, सिद्धेश लाड, दिनेश कार्तिक, परवेज रसूल, कारापारंबिल मोनिश, कृष्णा दास, सूर्यकुमार यादव, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी