IND VS SL: श्रीलंका ने 110 रन से जीता तीसरा वनडे मैच, सीरीज पर 2-0 से कब्जा, 27 साल बाद टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज
श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को 110 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. श्रीलंका (248/7) की पारी के जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर सिमट गई
कोलंबो. अविष्का फर्नांडो (96 रन) की पारी के बाद दुनिथ वेल्लालागे (05/27) की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया ने एक बार फिर सरेंडर कर दिया. श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को 110 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. श्रीलंका (248/7) की पारी के जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाई है. अविष्का फर्नांडो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
श्रीलंका के खिलाफ भारत को आखिरी बार वनडे सीरीज में साल 1997 में हार का सामना करना पड़ा था, जब अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज पर कब्जा किया है.
अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक
अविष्का फर्नांडो और कुसाल मेंडिस के अर्धशतक से श्रीलंका भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां सात विकेट पर 248 रन बनाने में सफल रहा. फर्नांडो ने 102 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली. उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (45) के साथ पहले विकेट के लिए 89 और कुसाल मेंडिस (59) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. कुसाल मेंडिस ने 82 गेंद की पारी में चार चौके मारे.
ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले पराग ने नौ ओवर में 54 रन देकर बीच के ओवरों में भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की। कुलदीप यादव (36 रन पर एक विकेट), अक्षर पटेल (41 रन पर एक विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (29 रन पर एक विकेट) की स्पिन तिकड़ी ने भी एक-एक विकेट चटकाया.
श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे टीम इंडिया ने किया सरेंडर
श्रीलंका की पारी के जवाब में रोहित शर्मा (20 गेंद में 35 रन) को छोड़कर भारत को कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. वाशिंगटन सुंदर (30 रन) दूसरे टॉप स्कोरर रहे. विराट कोहली (20 रन) और रियान पराग (15 रन) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सका. शुभमन गिल (06), ऋषभ पंत (06), श्रेयस अय्यर (08), शिवम दुबे (09) और अक्षर पटेल (02) ने निराश किया. दुनिथ वेल्लालागे ने 5.1 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जेफ्री वेंडरसे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए.