श्रीलंका के स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को नचाया, 89 रन पर ढेर कर धमाकेदार जीत दर्ज की
श्रीलंका के 162 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 89 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
SL VS WI 2nd T20I: पाथुमा निसंका की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर्स ने कमाल दिखाया, जिससे श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 73 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. श्रीलंका के 162 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 89 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. सीरीज का तीसरा मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका की टीम ने पाथुम निसंका के 54 रन (49 गेंद), कुसल मेंडिस के 26 रन और कुसल परेरा के 24 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम 16.1 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई. पाथुम निसंका को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
श्रीलंका के स्पिनर्स ने बरपाया कहर
इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. वेस्टइंडीज के 10 में से नौ विकेट श्रीलंका के स्पिनर्स के नाम रहे. महीश तीक्षणा ने 3.1 ओवर में सात रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं दुनिथ वेल्लालागे ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कप्तान चरिथ असलंका ने दो ओवर में छह रन देकर दो विकेट हासिल किए, वहीं वानिंदु हसरंगा ने भी दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. एक विकेट मथीशा पथिराना के नाम रहा.
वेस्टइंडीज के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
इस मैच में वेस्टइंडीज के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. कप्तान रोवमेन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, वहीं अल्जारी जोसेफ ने 16 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 14 रन की पारी खेली. ब्रेंडन किंग (05), एविन लुईस (07) और आंद्रे फ्लेचर (04) ने निराश किया. रोस्टन चेज खाता भी नहीं खोल सके.