×

IPL 2024: गस एटकिंसन ने आईपीएल से नाम वापस लिया, दुष्मंथा चमीरा केकेआर के साथ जुड़े

Dushmantha chameera in IPL 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे श्रीलंकाई गेंदबाज को केकेआर ने उनके बेस प्राइस में टीम के साथ जोड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 19, 2024, 06:39 PM (IST)
Edited: Feb 20, 2024, 08:11 AM (IST)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल किया गया है. गस एटकिंसन ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. दुष्मंथा चमीरा आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, केकेआर ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

गस एटकिंसन पहली बार आईपीएल में शामिल हुए थे. ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा था. इंग्लैंड क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए एटकिंसन ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है. एटकिंसन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने विश्व कप में तीन मुकाबले खेले थे.

TRENDING NOW

आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहें हैं चमीरा

दुष्मंथा चमीरा की बात करें तो श्रीलंका के 32 साल के गेंदबाज आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्‍सा रहे चुके हैं. वह 140 किमी प्रतिघंटा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. चमीरा ने अब तक 12 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 8.73 की इकॉनमी से नौ विकेट चटकाए हैं. चमीरा मिचेल स्टॉर्क के बाद केकेआर के स्क्वाड में दूसरे विदेशी तेज गेंदबाज हैं.