महेंद्र सिंह धोनी को नेट में गेंदबाजी कर डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बने ड्वेन ब्रावो

ब्रावो ने डेथ ओवर में बेहतर गेंदबाजी का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को दिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 27, 2018 7:29 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने ‘डेथ ओवरों स्पेशलिस्ट गेंदबाज’ के रूप में विकास का श्रेय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का कहना है कि कप्तान के उन पर दिखाए गए भरोसे की वजह से ही दबाव से भरे आखिरी ओवरों में वो बेहतर गेंदबाजी कर पाए हैं। ब्रावो ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे ऊपर काफी भरोसा दिखाया। मैंने हमेशा अभ्यास सेशन में धोनी को गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाया है क्योंकि वो खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक हैऔर मैं उन्हें गेंदबाजी करके खुद को चुनौती देता हूं।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/5-times-steven-smith-suffered-due-to-on-field-mistakes-695628″][/link-to-post]

Powered By 

सीएसके की वेबसाइट ने ब्रावो के हवाले से कहा, ‘‘मैं हमेशा उसे एक स्थिति देता हूं और कभी वह जीतता है और कभी मैं।’’ ब्रावो ने साथ ही ये भी भी कहा कि धोनी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और अपनी गलतियों से सीखने का मौका देते हैं। आईपीएल11 से पहले ब्रावो सीएसके की टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। ब्रावो 2011 से 2015 के बीच सीएसके की टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने 706 रन बनाने के अलावा 79 विकेट हासिल किए। उन्होंने सर्वाधिक विकेट हासिल करने के लिए दो बार पर्पल कैप का पुरस्कार भी जीता।

ब्रावो का कहना है कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करना जरूरी है। बता दें कि 7 अप्रैल को आईपीएल 11 का पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। इस बारे में ब्रावो ने कहा, “सीजन की शुरुआत बहुत अहम होती है, खासकर के आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जहां सारी टीमें अच्छी हैं। ये एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहां पर कुछ भी हो सकता है और इसलिए आप अच्छी शुरुआत चाहते हैं। इससे आपको बढ़त मिल जाती है। टूर्नामेंट में आगे चलकर वापसी करना मुश्किल हो जाता है।

तीन बार खिताब जीतने वाली मुबंई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के बारे में बात करते हुए ब्रावो ने कहा, “ये एल क्लासिको जैसा है, आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं, हर कोई इसका इंतजार कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट की इससे अच्छी शुरुआत हो सकती है।