टीम में नहीं मिली जगह, छलका वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ब्रावो का दर्द

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को विश्व एकादश के खिलाफ अगले माह लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

By Indo-Asian News Service Last Published on - April 25, 2018 2:18 PM IST

वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें कैरिबियाई लोगों की मदद करने का मौका नहीं दिया गया। इन खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को विश्व एकादश के खिलाफ अगले माह लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए फंड जुटाना है। यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऐसे में 31 मई को खेले जाने वाले इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स के नाम शामिल हैं लेकिन ब्रावो, सुनील नरेन, कीरन पोलार्ड के नाम शामिल नहीं हैं।

Powered By 

ब्रावो ने कहा, “हमें एक ऐसे कार्य करने वाली पहल का हिस्सा बनने से रोका गया है, जिसका मकसद कैरिबियाई लोगों की मदद करना है। हम भी इस मैच में शामिल और इसका हिस्सा बनना चाहते थे।”

उन्होंने कहा, “हमसे न तो संपर्क किया गया और न ही हमारा चयन किया गया। इसलिए, हम केवल यह बताना चाहते हैं कि हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमारा चयन न करने के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।”