×

Coronavirus: इंग्‍लैंड ने बीच में ही रद्द किया श्रीलंका दौरा, शुरू की वापस लौटने की तैयारी

दोनों टीमों के बीच जारी प्रैक्टिस मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 13, 2020, 04:54 PM (IST)
Edited: Mar 13, 2020, 04:54 PM (IST)

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka vs England) को बीच में ही रद्द कर दिया है। दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए इंग्‍लैंड की टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। वो इस वक्‍त श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच खेल रही थी।

चार दिवसीय यह प्रैक्टिस मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक 12 से 15 मार्च तक खेला जाना था, लेकिन मैच के दूसरे दिन चाय काल के बाद इसे यहीं रद्द करने की घोषणा कर दी गई। बताया गया कि इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट ने आपसी सहमति से इस सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।

पढ़ें:- Coronavirus Effect: आईपीएल 2020 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होंगे मैच

द गार्जियन अखबार से बातचीत के दौरान ईसीबी के प्रवक्‍ता ने कहा, “दुनिया भर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए SLC से बातचीत की गई। जिसके बाद हमने अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।”

IPL 2020 में Coronavirus का इंफेक्‍शन, इस साल दिल्‍ली में नहीं होगा कोई मैच

TRENDING NOW

बता दें कि दो मैचों की यह सीरीज आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का हिस्‍सा थी। उन्‍होंने कहा, “इस समय हमारे लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्‍टॉफ का स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा जरूरी मुद्दा है। हमारी प्राथमिकता है कि खिलाड़ी जल्‍द से जल्‍द सुरक्षित अपने परिजनों के बीच पहुंच जाएं। हम SLC का इसमें सहयोग करने के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद कहना चाहेंगे।”