आईपीएल-2018 में कोलकाता का ईडन गार्डन्स रहा बेस्ट ग्राउंड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टवीट कर दी जानकारी।
दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड में शुमार कोलकाता के ईडन गार्डन्स को इस बार भी आईपीएल-2018 का बेस्ट ग्राउंड चुना गया है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pl-2018-yusuf-pathan-says-not-surprised-rashids-batting-show-715961″][/link-to-post]
मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी। केकेआर ने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश किया था जहां उसका सामना पहले क्वालिफायर की पराजित टीम हैदराबाद से था। लेकिन दो बार की चैंपियन कोलकाता को शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।
गांगुली ने अपने टिवटर हैंडल से एक ट्वीट में खुलासा किया और मैदानकर्मियों को धन्यवाद भी दिया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने टवीट किया,‘कैब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईडन गार्डन्स को एक बार फिर आईपीएल-2018 का बेस्ट ग्राउंड चुना गया है।’
आईपीएल के इस एडिशन में कोलकाता ने अपने घर में ईडन गार्डन्स में नौ मैच खेले। उसकी झोली में पुणे में होने वाले दो प्लेऑफ भी आए। गांगुली ने कहा ,‘कैब इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों, ग्राउंडसमैन, बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद देता है।’ कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने भी अपने फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद दिया है।