WPL में दिया गया अनोखा अवॉर्ड, एलिसे पैरी को कार का शीशा तोड़ने पर मिला खास इनाम
एलिसे पैरी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस छक्के से उन्होंने कार का शीशा तोड़ा था, वही टूटा हुआ शीशा उन्हें अवॉर्ड के रुप में मिलेगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक एलिमिनेटर में पांच रन से हराकर पहली बार वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में आरसीबी का सामना रविवार को पिछली उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से होगा. आरसीबी की इस जीत में एलिसे पैरी का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी अपने नाम किया. इस शानदार जीत के बाद एलिसे पैरी को खास अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
दरअसल एलिसे पैरी को पैरी पावर ऑफ द पंच अवॉर्ड मिला जिसमें उन्हें टूटे हुए शीशे को एक खास फ्रेम में सजाकर दिया गया. ये उसी कार का शीशा था जो उन्होंने 4 मार्च को UP वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में दमदार छक्के से तोड़ा था. तब इस छक्के की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी.
मुंबई और आरसीबी के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले की बात की जाए तो एलिसे पैरी के ऑलराउंड प्रदर्शन ने स्मृति मंधाना की टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया. पैरी को शानदार खेल के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पैरी को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जीत के बाद उन्होंने कहा, “हमारा टोटल काफी छोटा था लेकिन सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में छोटी मगर उपयोगी भूमिका निभाई, खासकर स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमारे लिए यह शाम अच्छी रही.
RCB ने किया छोटे लक्ष्य का बचाव
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन का आसान लक्ष्य मिला था लेकिन टीम छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी. इक्कीस वर्ष की श्रेयांका ने 18वें ओवर में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) को आउट किया जो निर्णायक मोड़ साबित हुआ. आरसीबी की विकेटकीपर रिचा घोष ने हरमनप्रीत को स्टम्प आउट करने में चूक की लेकिन श्रेयांका ने अगली गेंद पर उन्हें लांगआन सीमारेखा पर कैच आउट कराया.
इस समय मुंबई को दो ओवर में 16 रन चाहिये थे. आस्ट्रेलिया की सोफी मोलिनू ने बेहतरीन 19वां ओवर डाला जिसमें चार ही रन बने. अब मुंबई को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिये थे. लेग स्पिनर शोभना ने इसमें छह ही रन दिये.
एलिसे पैरी ने खेली कमाल की पारी
इससे पहले आरसीबी के लिये एलिसे पैरी ने 66 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके और टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी. पैरी ने 50 गेंद में 66 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका. मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले के चार ओवरों के भीतर आरसीबी के तीन विकेट 24 रन पर गिरा दिये थे.
मुंबई के लिये हेली मैथ्यूज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने सोफी डेवाइन को सबसे पहले पवेलियन भेजा. कप्तान स्मृति मंधाना (10) को नेट स्किवेर ब्रंट ने आउट किया जबकि दिशा कसात (0) ने बायें हाथ की स्पिनर साइका इशाक की गेंद पर पूजा वस्त्राकर को कैच थमाया. इशाक ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये.
मैथ्यूज ने दूसरा विकेट रिचा घोष के रूप में लिया जिन्होंने एक छक्का लगाया लेकिन टिककर खेल नहीं सकी. पैरी ने कुछ अच्छे चौके और इशाक को स्ट्रेट में छक्का लगाया. इसके अलावा शबनम इस्माइल को शॉर्ट थर्डमैन पर चौका जड़ा. वह दूसरे छोर से विकेटों का गिरना देखती रही. आखिर में जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में नाबाद 18 रन बनाये. इशाक को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर वह टीम को 130 रन के पार ले गई.