Emerging Asia Cup: सेमीफाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में पाकिस्‍तान से तीन रन से हारा भारत

भारत को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 20 रन की दरकार थी.

By India.com Staff Last Published on - November 20, 2019 6:37 PM IST

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इमर्जिग एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की अंडर-23 क्रिकेट टीम को बुधवार को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

Powered By 

पढ़ें:- मोहम्‍मद शमी बोले- डे-नाइट टेस्‍ट में पिंक गेंद तभी प्रभावी साबित होगी जब….

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 267/7 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत 264/8 रन ही बना पाया।

टीम इंडिया को आखिरी तीन ओवरों में 20 रन की दरकार थी, और उसके पास चार विकेट बचे थे, लेकिन पाकिस्‍तान हमें यह रन बनाने से रोकने में सफल रहा।

पढ़ें:- लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से संन्‍यास पर लिया यू-टर्नकहा- मैं अभी

भारतीय बल्‍लेबाज सनवीर सिंह ने सर्वाधिक 90 गेंदों 76 रन बनाए। अपनी पारी में उन्‍होंने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। कप्‍तान सरथ बीआर ने 49, अरमान जाफर ने 46 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तान की टीम के लिए उमेर यूसुफ ने 66, सैफ बदर ने 47*, हैदर अली ने 43 और कप्तान रोहैल नाजिर ने 35 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज शिवम मावी, सौरभ दुबे और रितिक शौकीन ने दो-दो विकेट निकाले।