Ashes 2023: स्मिथ, हेड और वॉर्नर का अर्धशतक, लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 339 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 85 रन और एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 339 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 85 रन और एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत की. लंच से ठीक पहले उस्मान ख्वाजा (17 रन) अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जोश टोंग की गेंद पर बोल्ड हो गए. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 73 रन था. पहले सेशन में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दो जीवनदान भी दिया.
लंच के बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया. डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट का 35वां अर्धशतक जड़ा. वॉर्नर 66 रन के स्कोर पर जोश टोंग का दूसरा शिकार बने.
वॉर्नर के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की अनुभवी जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया. टी ब्रेक तक इन दोनों बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 190 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने इस मैच में नौ हजार रन पूरे किए. वह सबसे तेज (99 मैच ) नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने ब्रायन लारा (101 मैच) को पीछे छोड़ा. टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड को तीसरी सफलता मिली, जब मार्नस लाबुशेन ओली रॉबिन्सन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरेस्टो को कैच दे बैठे. लाबुशेन ने 47 रन की पारी खेली. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ शतकीय (102 रन) साझेदारी की. लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ को ट्रेविस हेड का साथ मिला. स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट का 38वां अर्धशतक पूरा किया. वहीं हेड ने भी टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया.
जो रुट ने कराई इंग्लैंड की वापसी:
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी हो रही थी और यह जोड़ी खतरनाक दिख रही थी, मगर जो रुट ने ट्रेविस हेड को 77 रन (73 गेंद) के स्कोर पर स्टंप आउट कराया. हेड और स्मिथ के बीच 118 रन (122 गेंद) की साझेदारी हुई. रुट ने इसी ओवर में कैमरन ग्रीन को भी पवेलियन भेज दिया, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने मैच में वापसी की.
हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन कोई और झटका नहीं लगने दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 23 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.