बारिश ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की एशेज ट्रॉफी

बारिश की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक गेंद नहीं फेंका जा सका.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 23, 2023 10:48 PM IST

बारिश की वजह से इंग्लैंड का एशेज सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी, जिसके बाद इस टेस्ट मैच को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है.

इंग्लैंड के पास अब सीरीज बराबरी का मौका

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट ओवल में खेला जाना है, जहां इंग्लैंड के पास सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा. 27 जुलाई से पांचवें टेस्ट की शुरुआत होगी.

Powered By 

खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में इंग्लैंड से 61 रन पीछे थी और उसके पांच बल्लेबाज शेष थे. मिशेल मार्श 31 रन और कैमरन ग्रीन 03 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, मगर बारिश से पूरे दिन का खेल नहीं हो सका,

इंग्लैंड को पहली पारी में मिली थी बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्राउली के 189 रन, जॉनी बेयरेस्टो के नाबाद 99 रन, जो रुट के 84 रन की मदद से 592 रन बनाए. इंग्लैंड को पहली पारी में 275 रन की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं खोल सका और मैच को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा. जैक क्राउली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मैच का स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 317/10 (लाबुशेन-51 रन , मिशेल मार्श- 51 रन, क्रिस वोक्स- पांच विकेट)

इंग्लैंड पहली पारी- 592/10 (जैक क्राउली- 189 रन, जॉनी बेयरेस्टो- 99 रन नाबाद, हेजलवुड- पांच विकेट)

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 214/5 (लाबुशेन-111 रन, मार्क वुड- तीन विकेट)