ENG vs IND Day 1: रूट ने जमाई अपनी जड़ें, नितीश रेड्डी ने गेंद से किया कमाल
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए मिलाजुला रहा. इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट मैदान पर टिक गए हैं.
ENG vs IND Day 1 Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां चार विकेट पर 251 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 99 जबकि बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं. ओली पोप ने भी 44 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट चटकाए.
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट अब मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा करने उतरेंगे.
गेंदबाजी में चमके नितीश रेड्डी
भारत के लिए आज के सबसे सफल गेंदबाज युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी रहे. नितीश ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. नितीश के अलावा एक विकेट रविंद्र जडेजा ने और एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके. नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में दो शिकार किए. उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को 23 रन के स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराया. इसके बाद रेड्डी ने इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को भी कमाल की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
शतक से 1 रन दूर हैं जो रूट
इंग्लैंड के लिए उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपनी जड़ें जमा ली है. वह 99 रन पर नाबाद मौजूद हैं. रूट दूसरे दिन अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.