ENG vs IND Day 3: भारत की स्थिति मजबूत, सिराज ने खोला पंजा
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. मैच के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ .
ENG vs IND Day 3: मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेट दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 244 रन की बढ़त हो चुकी है. फिलहाल केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये. ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये. भारत ने नयी गेंद लेने के बाद 20 रन के अंदर इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट झटक लिये. जिससे दिन के आखिरी सत्र में टीम की पारी खत्म हुई. इंग्लैंड के छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.