ENG vs IND: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट, भारत को चाहिए 135 रन, इंग्लैंड को 6 विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 193 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 4 झटके 58 रन के स्कोर पर लग चुके हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 13, 2025 11:13 PM IST

ENG vs IND Day 4: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे. सुंदर ने 4 विकेट लिए. भारतीय टीम को अगर यह मुकाबला जीतना है तो टीम को 193 रन बनाने होंगे.

इंग्लैंड को आल आउट करने के बाद भारतीय फैंस को यही लगा कि टीम इंडिया आसानी से लॉर्ड्स पर यह टारगेट हासिल कर लेगी. हालांकि ऐसा नहीं होता दिखा. भारतीय टीम की शुरुआत दूसरी पारी में ठीक नहीं रही और दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 4 झटके 58 रन के स्कोर पर लग चुके हैं.

Powered By 

केएल राहुल दिन का खेल खत्म होने तक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने दो विकेट झटके जबकि जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स को एक एक विकेट मिला. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई जिसमें भारत के लिए स्पिन आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट झटके.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट हासिल किया. इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया. उसके लिए पहली पारी के शतकवीर जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे.