Advertisement

इंग्लिश गेंदबाज ने इमाम उल हक को खतरनाक फिरकी में फंसाकर मचाई सनसनी, 2005 वाले शेन वार्न की याद हुई ताजा

इंग्लिश गेंदबाज ने इमाम उल हक को खतरनाक फिरकी में फंसाकर मचाई सनसनी, 2005 वाले शेन वार्न की याद हुई ताजा

England vs Pakistan, 3rd ODI: इंग्‍लैंड के मैथ्‍यू पार्किंसन अपने करियर का पांचवां ही वनडे मैच खेल रहे हैं.

Updated: July 13, 2021 8:20 PM IST | Edited By: India.com Staff
इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच जारी वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम के स्पिनर मैथ्‍यू पार्किंसन का जलवा देखने को मिला. पार्किंसन की फिरकी ने ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज शेन वार्न की याद दिला थी. पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज इमाम उल हक को ये पता ही नहीं चल पाया कि गेंद कब विकटों में जा घुसी.

अपने करियर का पांचवें वनडे अंतरराष्‍ट्रीय खेल रहे मैथ्‍यू पार्किंसन 26वें ओवर में 56 रन बनाकर खेल रहे इमाम उल हक को गेंदबाजी कर रहे थे. इसी बीच पार्किंसन की फिरकी गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर टप्‍पा खाई. इमाम गेंद को छोड़ने पर विचार कर रहे थे. इसी बीच गेंद ने टप्‍पा खाते ही जबर्दस्‍त टर्न लिया.

गेंद बल्‍ले और पैड के बीच में से निकलते हुए सीधे मिडल स्‍टंप पर जा लगी. इमाम को समझ ही नहीं आया कि वो कैसे इस गेंद पर आउट हो गए. इस विकेट ने साल 2005 एशेज सीरीज के दौरान शेन वार्न की फिरकी की याद दिला दी. उस वक्‍त इंग्‍लैंड के एंड्रयू स्‍ट्रॉस भी वार्न की फिरकी के जाल में ऐसे ही फंस कर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए थे.

....इमाम उल हक ने बनाया रिकार्ड, सर विव रिचर्ड्स, शिखर धवन भी छूटे पीछे

इस मैच में इमाम उल हक ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया. इमाम वनडे क्रिकेट में दो हार रन पूरे करने के साथ-साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया. वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से दो हजार रन बनाने के मामले में वो पांचवें स्‍थान पर आ गए हैं. उन्‍होंने अपने 46वें वनडे मैच में दो हजार रन पूरे किए. इस फेहरिस्‍त में पहले स्‍थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 40 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया था.

इमाम उल हक ने इस मामले में वेस्‍टइंडीज से सर‍ विव रिचर्ड्स और भारत के शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. दोनों ने 48 मैचों में दो हजार रन पूरे किए थे.
Advertisement
Advertisement