ENG vs WI: इंग्‍लैंड ने सस्‍ते में गंवाए दो विकेट, अबतक मिली 219 रन की बढ़त

चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 37/2 है.

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 20, 2020 1:01 AM IST

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट (Manchester Test) के चौथे दिन वेस्‍टइंडीज (England vs West Indies)  को 287 रन पर ऑलआउट कर इंग्‍लैंड ने पहली पारी के आधार पर 182 रन की बढ़त हासिल की. हालांकि दिन का खेल खत्‍म होने तक मेजबानों ने आठ ओवर बल्‍लेबाजी की और दो विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं.

मैदान पर कप्‍तान जो रूट 813) और उपकप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स 16(18) डटे हुए हैं. इंग्‍लैंड का इरादा तेजी से रन बनाकर आखिरी दिन जल्‍दी से जल्‍दी विंडीज को दोबारा बल्‍लेबाजी पर लाने का है. यही वजह है कि पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले बेन स्‍टोक्‍स और सातवें नंबर पर खेलने वाले जोस बटलर ओपनिंग करने के लिए आए.

Powered By 

ENG vs WI: डॉम सिबले गलती से कर बैठे गेंद पर थूक का इस्‍तेमाल, फिर देखने को मिला ये नजारा

बटलर बिना खाता खोले ही पहले ही ओवर में केमार रोच की बॉल पर बोल्‍ड हो गए.  तीसरे नंबर पर खेलने आए जक क्रावले भी 11 पर रोच  का शिकर बने. रोच ने उन्‍हें भी बोल्‍ड कर दिया. दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड के पास मैच में 219 रनों की बढ़त हो गई है.

इससे पहले इंग्‍लैंड ने तीसरे सेशन में वेस्‍टइंडीज के छह विकेट झटक उन्‍हें 287 रन पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि मेजबान टीम का वेस्‍टइंडीज को फॉलोऑन पर खिलाने का सपना चूर-चूर हो गया.

Monkey Gate : स्‍टीव बकनर ने स्‍वीकारी सिडनी टेस्‍ट 2008 की ये दो गलती जिससे भारत को मिली करारी हार

रोस्‍टन चेस ने मध्‍यक्रम में 51 रन की पारी खेलकर वेस्‍टइंडीज की नैया को पार लगाया. चेस के अलावा शमराह ब्रूक्‍स (68) और क्रेग ब्रेथवेट (75) ने भी अर्धशतक जड़े.

तीसरे दिन का खेल पूरी तरह बारिश में धुलने के बाद चौथे दिन पहले सेशन के दौरान भी बारिश के चलते मैच देरीसे शुरू हुआ था.