भारत के इंग्लैंड दौरे के शेड्यूल का ऐलान, 6 साल बाद पहला टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।
मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच होने वाली सीरीज के शेड्यूल का ऐलान किया। जून से शुरू होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे पर दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
सीरीज की शुरुआत 16 से 19 जून तक चलने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के साथ होगी। बता दें कि साल 2019 की एशेज सीरीज के बाद ये इंग्लैंड महिला टीम का पहला टेस्ट मैच होगा, वहीं भारतीय टीम नवंबर 2014 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी।
टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच 27 जून, 30 जून और 3 जुलाई को खेले जाएंगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जुलाई के होगी और ये सीरीज 15 जुलाई तक चलेगी।
भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल:
टेस्ट मैच- 16 से 19 जून, ब्रिस्टल
पहला वनडे- 27 जून, ब्रिस्टल
दूसरा वनडे- 30 जून, टॉन्टन
तीसरा वनडे- 3 जुलाई, वॉरसेस्टर
पहला टी20- 9 जुलाई, नॉर्थम्पटन
दूसरा टी20- 11 जुलाई, हॉव
तीसरा टी20- 15 जुलाई, चेम्सफोर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हेदर नाइट ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछला साल काफी चुनौती भरा रहा लेकिन वो इस सीजन नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, “ये जानकर अच्छा लगा कि हमारा शेड्यूल इतना व्यस्त है। पिछला साल काफी मुश्किल था, हमें नहीं पता कि किसकी तैयारी करनी है और आगे क्या होने वाला है।”