न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जैमी स्मिथ ने ली छुट्टी

न्यूजीलैंड की टीम को अगर फाइनल की रेस मे बने रहना है तो उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - October 29, 2024 10:12 PM IST

England Squad for Nz Test series: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों में हाल ही में डेब्यू किया था. इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये पितृत्व अवकाश के कारण नवंबर दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे.

जैमी स्मिथ की जगह जोर्डन कॉक्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे. पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा.

Powered By 

बेथेल का शामिल होना 16 सदस्यीय टीम में एकमात्र बदलाव है, जिसे पिछले सप्ताह पाकिस्तान में 2-1 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा था. 21 वर्षीय आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज और धीमी गति के बाएं हाथ के गेंदबाज ने इस साल गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड की सफेद गेंद से डेब्यू किया. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बेथेल वर्तमान में कैरेबियन में इंग्लैंड की सफेद गेंद टीम के साथ हैं। रेहान अहमद और जॉर्डन कॉक्स के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धताओं के बाद टेस्ट टीम में शामिल होंगे.

न्यूजीलैंड- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

28 नवंबर- 02 दिसंबर- पहला टेस्ट

06 दिसंबर- 10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट

14 दिसंबर- 18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट

न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है यह सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम है. न्यूजीलैंड की टीम को अगर फाइनल की रेस मे बने रहना है तो उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी.

इंग्लैंड टीम :

बेन स्टोक्स (कप्तान ), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जोर्डन कॉक्स, जाक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, जो रूट, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स.