IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस स्टार की वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम में 3 साल बाद स्टार ऑलराउंडर की वापसी हुई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 5, 2025 4:18 PM IST

England Squad for India: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले आज इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है.

इंग्लैंड के स्क्वॉड में 3 साल बाद स्टार ऑलराउंडर की वापसी हुई है. इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में जेमी ओवरटन को शामिल किया है. जो आखिरी बार 2022 में खेलते हुए नर आए थे. वहीं टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास ही है.

Powered By 

3 साल बाद जेमी ओवरटन की हुई वापसी

इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटेन की वापसी हुई है. जेमी ओवरटन की वापसी गस एटकिंसन की जगह पर हुई है. एटकिंसन चोट की वजह से स्क्वॉड से बाहर हुए हैं. जेमी ओवरटन आखिरी बार जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए शोएब बशीर, जैकब बेथेल और जेमी स्मिथ को भी मौका दिया है.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.