हैरी ब्रुक ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, बाबर आजम और ट्रेविस हेड से थी टक्कर

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीनों मैच में शतक लगाया था. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में भी 13.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था.

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 10, 2023 4:40 PM IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने दिसंबर 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को अपना पहला आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवार्ड हासिल किया. हैरी ब्रुक के तीन मैच में तीन शतकों की बदौलत बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान में 3-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी. ब्रुक को आईपीएल 2023 मिनी प्लेयर नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

23 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा. पाकिस्तान पहुंचने से पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने के बावजूद ब्रुक ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले और मारक क्षमता के साथ श्रृंखला में धमाल मचा दिया था.

Powered By 

ब्रूक ने कहा कि दिसंबर के लिए आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीतना एक सम्मान की बात है. पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी और इंग्लैंड के साथ मेरे पहले टेस्ट दौरे में बल्ले से योगदान करना एक सपने के सच होने जैसा था.

ब्रुक ने सम्मान प्राप्त करने पर कहा कि मुझे अपने टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करना है कि उन्होंने मुझे अच्छे माहौल में ढलने में मदद की। यह खेलने के लिए एक बेहतरीन टीम है, जहां हम एक-दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं और मजे करते हैं। उम्मीद है कि हमारा फॉर्म जारी रहेगा.

उन्होंने रावलपिंडी में जोरदार तरीके से श्रृंखला की शुरूआत की, पहली पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 153 रनों की तूफानी पारी खेला. उन्होंने दूसरी पारी में 87 रनों की तेज पारी से सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान पर एक शानदार विजय प्राप्त की जा सके. ब्रूक ने मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन बनाए.

महिलाओं में यह खिताब ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को मिला. एशले गार्डनर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. वह इस दमदार प्रदर्शन के बूते हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंची.  ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला को 4-1 से जीता था.

इनपुट- आईएएनएस