NZ VS ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 323 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल

NZ VS ENG 2nd test: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 323 रन के बड़े अंतर से मात दी है. न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 583 रन का विशाल लक्ष्य था, न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 259 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - December 8, 2024 9:51 AM IST

NZ VS ENG 2nd test: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 323 रन के बड़े अंतर से मात दी है. न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 583 रन का विशाल लक्ष्य था, न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 259 रन पर सिमट गई.

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

Powered By 

WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल

इंग्लैंड की इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. न्यूजीलैंड की टीम हार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी अब बाहर हो गई है.

टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, भारत का जीत प्रतिशत 61.11 है. वहीं साउथ अफ्रीका (59.26 जीत प्रतिशत) की टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (57.69 जीत प्रतिशत) की टीम तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका (50.00 जीत प्रतिशत) की टीम चौथे नंबर पर है.

इंग्लैंड की बड़ी जीत

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 280 रन बनाए थे. हैरी ब्रूक (123) ने इंग्लैंड के लिए शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. हालांकि पहली पारी में 280 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में सिर्फ 125 रन पर ढेर कर दिया. गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने चार-चार विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में जो रूट के शतक (106) के अलावा बेन डकेट (92), जैकब बैथल (96), हैरी ब्रूक (55) और कप्तान बेन स्टोक्स 49 रन नाबाद की पारी से छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 583 रन का लक्ष्य दिया, न्यूजीलैंड की टीम खेल के तीसरे दिन 259 रन पर ढेर हो गई. टॉम ब्लंडेल (115) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने दो-दो विकेट लिए. हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा.