Coronavirus का कहर: सर्रे काउंटी क्‍लब के छह खिलाड़ियों को टीम से किया गया अलग

Coronavirus Effect:: कोरोनावायरस के कहर के चलते आईपीएल 2020 जैसा बड़ा टूर्नामेंट स्‍थगित हो चुका है.

By India.com Staff Last Published on - March 17, 2020 1:17 PM IST

Coronavirus Effect: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. क्रिकेट जगत में कई बड़े आयोजन रद्द किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में इंग्‍लैंड की मशहूर काउंटी टीम सर्रे (Surrey County Club) के छह खिलाड़ी इस वायरस से बचाव के लिए खुद-ब-खुद ही सेल्‍फ आइसोलेशन (ऐसी जगह जहां अन्‍य लोगों से संपर्क नहीं हो पाए) में चले गए हैं.

Powered By 

कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरा बीच में ही छोड़कर अपने देश लौट चुकी है. इसी तरह इंग्‍लैंड ने भी श्रीलंका दौरा बीच में ही छोड़ दिया. आईपीएल 2020 (IPL 2020) पहले 15 अप्रैल तक स्‍थगित कर दिया गया. अब इस इवेंट पर भी रद्द होने की तलवार लटक रही है.

पढ़ें:- टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा- मुझे नहीं पता कि…

बताया जा रहा कि सर्रे की टीम के इन सभी छह खिलाड़ियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई हैं. इन सभी को यह आदेश दिया गया है कि वो एक सप्‍ताह तक घर में अन्‍य लोगों से दूर रहें. क्‍लब के बाकी खिलाड़ी अपने रुटीन के मुताबिक ही कीया ओवर में जिम व ट्रेनिंग करेंगे. इस वायरस के चलते दुनिया भर में 5,800 लोगों की मौत हो चुकी है. यूके में अबतक 1,372 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें:- रोहित शर्मा ने कोरोना के कहर से बचने के लिए VIDEO जारी कर दिया संदेश

हाल के दिनों में सामने आए सभी मामले इंग्‍लैंड के हैं, लेकिन अबतक वेल्‍स में 34, स्‍कॉटलैंड में 32 और नॉर्थ आयरलैंड में 11 मामले सामने आ चुके हैं. पूरे यूके में अबतक कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते 35 लोगों की मौत हो चुकी है.