×

अब ईसीबी ने पाकिस्तान को दिया झटका, PSL में नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स

पीएसएल के अगले सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में होना है. इस बार पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही होगा, इसकी वजह से भी कई क्रिकेटर्स इस लीग का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 29, 2024, 07:53 PM (IST)
Edited: Nov 29, 2024, 07:53 PM (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी पर मचे घमासान के बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान क्रिकेट को तगड़ा झटका दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू सत्र के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग, श्रीलंका प्रीमियर लीग और अन्य फ्रेंचाइजी लीग में अपने खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में इंग्लैंड के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह फैसला घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए लिया है, हालांकि, आईपीएल को इस नियम से बाहर रखा गया है. ईसीबी ने कहा है कि खिलाड़ी केवल उन्हीं टूर्नामेंट में खेल सकते हैं, जो उनके घरेलू सीजन के समय में रुकावट न बनें.

क्या बोले ईसीबी के अधिकारी ?

ECB के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गूल्ड के मुताबिक, यह नीति खिलाड़ियों और काउंटियों को स्पष्टता देती है और इसके पीछे घरेलू क्रिकेट की मजबूती सुनिश्चित करती है, यह फैसला न केवल घरेलू क्रिकेट बल्कि खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुमति तभी दी जाएगी जब इससे उनकी घरेलू टीम या इंग्लैंड क्रिकेट की छवि प्रभावित न हो, खिलाड़ियों को भविष्य में सही संतुलन बनाना होगा, ताकि वे फ्रेंचाइज़ क्रिकेट और इंग्लैंड के लिए खेलने के बीच सामंजस्य बिठा सकें.

TRENDING NOW

अप्रैल- मई में होगा PSL का आयोजन

पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन का आयोजन 2025 में अप्रैल-मई में होना है. इस बार पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ होगा, इसकी वजह से भी कई क्रिकेटर्स इस लीग का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. इसके बाद ईसीबी ने नए फैसले ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है.