बदलते रहे कप्तान पूरे नहीं हुए अरमान, भारत को मिली लगातार चौथे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार

इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद ICC खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 10, 2022 6:39 PM IST

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल भारत की शर्मनाक हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़कर रख दिया। इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का टीम इंडिया का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद ICC खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। ये करारी शिकस्त T20 और वनडे वर्ल्ड कप में मिलाकर भारत की लगातार चौथी सेमीफाइनल हार है। इससे पहले टीम इंडिया को एडिलेड 2022, मैनचेस्टर 2019, मुंबई 2016, सिडनी 2015 में सेमीफाइनल मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था।

बता दें, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ICC टूर्नामेंट में खाली हाथ रहा है। 2013 के बाद से भारत ने 7 ICC टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत को 2014 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका ने मात दी। 2015 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी। 2016 T20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सका।

Powered By 

इसके बाद 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता। 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल से आगे नहीं जाने दिया। 2 साल बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने फिर भारत को खिताब जीतने नहीं दिया। अब 2022 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने 10 विकेट से भारत को सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी।

2013 के बाद से ICC टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन

  • 2014 – T20 WC फाइनल: श्रीलंका ने हराया
  • 2015 – WC SF: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार
  • 2016 – T20 WC SF: वेस्टइंडीज से मिली हार
  • 2017 – CT फाइनल: पाकिस्तान ने हराया
  • 2019 – WC SF: न्यूजीलैंड ने हराया
  • 2021 – WTC फाइनल: न्यूजीलैंड ने मात दी
  • 2022 – T20 WC SF: इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बनाम इंग्लैंड

  • 1983, मैनचेस्टर में – भारत 6 विकेट से जीता (वनडे)
  • 1987, मुंबई में – इंग्लैंड 35 रन से जीता (वनडे)
  • 2022, एडिलेड में – इंग्लैंड 10 विकेट से जीता (T20I)