India A vs England Lions: भारत की जीत में रोड़ा बने ओली पोप

ओली पोप ने इंग्‍लैंड लायन्‍स की दूसरी पारी में 122 गेंद 63 रनों का योगदान दिया। मैच ड्रॉ पर हुआ खत्‍म।

By Cricket Country Staff Last Updated on - February 10, 2019 7:07 PM IST

ओली पोप (63) और सैम हेन (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड लायन्स (India a vs England Lions) ने पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में रविवार को चौथे दिन भारत ए को ड्रॉ पर रोक दिया। पहली पारी के आधार पर 200 रन से पिछड़ने वाली इंग्लैंड ए ने मैच खत्म होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बना लिये थे।

पढ़ें: तीसरे टी20 में 4 रनों से हारा भारत, न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज जीती

Powered By 

टीम ने दिन की शुरूआत बिना किसी नुकसान के 20 रन से की। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (30) और मैक्स होल्डन (29) ने 63 रन की साझेदारी की, जिसे आवेश खान (30 रन पर एक विकेट) ने पारी के 16वें ओवर में डकेट को आउट कर तोड़ा। इसके सात ओवर बाद जलज सक्सेना (41 रन पर दो विकेट) ने होल्डन को भी पवेलियन भेज भारत ए की उम्मीदें जगा दी।

पढ़ें: श्रीलंका के कोच चंदिका हथरुसिंगा की सलेक्शन पैनल से छुट्टी

इसके बाद 21 साल के पोप और हेन ने 105 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को काफी कम कर दिया। दांये हाथ के बल्लेबाज पोप ने इस दौरान 122 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये। हेन काफी संभल कर खेल रहे थे और उन्होंने 178 गेंदों का सामना किया।

शाहबाज नदीम (58 रन पर दो विकेट) ने पोप और फिर कप्तान सैम बिलिंग्स (पांच) का विकेट लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हेन जलज का दूसरा शिकार बने। खेल खत्म होते समय स्टीवन मुलाने (तीन) और विल जैक्स (13) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले प्रियांक पंचाल मैन ऑफ द मैच रहे।

(एजेंसी)