शतक पे शतक जमा रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज, टीम इंडिया के उड़े होश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने महज 92 गेंदों पर 139 रन ठोक दिए।
भारत को अगले महीने पहले इंग्लैंड जाकर पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं, जिसके बाद जुलाई में ही मेजबान टीम के साथ भारत के तीन वनडे मैच होंगे। अगस्त महीने से भारत और इंग्लैंड के बीच मोस्ट अवेटिड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टीम इस वक्त अपने लाजवाब फॉर्म में है लेकिन वनडे में नंबर-1 टीम इंग्लैंड की अगर मौजूदा समय में फॉम पर नजर डालें तो भारत का यह दौरा चुनौतीपूर्ण नजर आता है। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में पहले दो वनडे मैच बड़े अंतर से हरा चुका है, तीसरे मैच में महज 25 ओवरो में ही 200 रन ठोक कर मेजबान टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों से भारत को खतरा
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जहां जॉनी बेयरस्टो ने महज 92 गेंदों पर 139 रन ठोक दिए तो जेसन रॉय ने भी 61 गेंदों पर 82 रन बनाए। तीसरे नंबर पर खेलने आए एलेक्स हेल्स भी इस मैच में 92 गेंदों पर 147 रन की पारी खेली। ऐसे में भारत के लिए आगामी सीरीज काफी चुनौती पूर्ण होने वाली है।
जेसन रॉय ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 108 गेंद पर 120 रन बनाए थे। इसी तरह एलेक्स हेल्स ने भी पिछले मैच में 42 रन की अहम पारी खेल टीम के स्कोर को 342 तक पहुंचाया था। अंत में जोस बटलर ने 70 गेंदों पर 91 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी।
स्कॉटलैंड के खिलाफ हार से लिया सबक
इंग्लैंड की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ एक मात्र वनडे हारा जरूर, लेकिन उस मैच में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इस हार से सबक लेते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब देखना ये है कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज भारत की टीम जब एक नंबर की टीम से भिड़ेगी तो रोमांच किस स्तर का होगा।