विदेशी दौरे पर परिवार के साथ रहने से... BCCI के नए नियम पर जोस बटलर ने रखी अपनी बात
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं, कोरोना के बाद इस पर काफी चर्चा भी हुई है, मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है
Jos buttler on amid BCCI new diktat: बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिये हाल ही में दस बिंदुओं की अनुशासन नीति जारी की है जिसमें दौरों पर परिवार के साथ सीमित समय बिताने के प्रावधान पर बहस छिड़ी हुई है. इस पर कई एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी है. अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी बात रखते हुए बीसीसीआई के फैसले को गलत बताया है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को कहा कि लंबे विदेश दौरों पर परिवार का साथ बहुत महत्वपूर्ण है और इससे प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता. भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर आंशका जताई है, बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार खिलाड़ी 45 दिन से अधिक के दौरे पर परिवार के साथ दो सप्ताह से ज्यादा नहीं बिता सकते.
दौरों पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है: बटलर
बटलर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा, यह काफी भारी सवाल है. उन्होंने कहा,यह अहम है, हम आधुनिक जगत में रह रहे हैं और दौरों पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा, आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं, कोरोना के बाद इस पर काफी चर्चा भी हुई है, मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है.
घर से दूर रहने का बोझ परिवार के साथ रहकर हल्का किया जा सकता है: बटलर
बटलर ने कहा कि परिवार की मौजूदगी से पेशेवर प्रतिबद्धताओं में दखल नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, सब संभाला जा सकता है, निजी तौर पर मेरा मानना है कि घर से दूर रहने का बोझ परिवार के साथ रहकर हल्का किया जा सकता है और यह काफी महत्वपूर्ण है.