ENG vs AUS: पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पहला एशेज टेस्ट शुक्रवार यानी 16 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पहले एशेज टेस्ट के लिये मार्क वुड की रफ्तार पर स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुभव को तरजीह दी है. जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन चोटों से उबरकर टीम में लौटे हैं जिससे सिर्फ एक और तेज गेंदबाज की जगह बाकी थी. ब्रॉड इंग्लैंड के लिये 162 टेस्ट में 582 विकेट ले चुके हैं.
जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेगें. एंडरसन और रॉबिन्सन इस महीने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेले थे. ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के पेस अटैक का नेतृत्व किया और पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किये. कप्तान बेन स्टोक्स ने ब्रॉड और एंडरसन को अनुभव के आधार पर चुना है, जिन्होंने संयुक्त रूप से 1,267 टेस्ट विकेट लिए हैं.
मोईन अली स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे जो संन्यास का फैसला बदलकर वापसी कर चुके हैं. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक एशेज में पदार्पण करेंगे. जॉनी बेयरस्टो ने भी 10 महीने बाद इंग्लिश टीम में वापसी की है.
पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.
एशेज 2023 का शेड्यूल
- जून 16 – जून 20: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम
- जून 28 – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन
- जुलाई 6 – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स
- जुलाई 19 – जुलाई 23: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- जुलाई 27 – जुलाई 31 : पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद एशेज सीरीज में मेजबान इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है जो कंगारू टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. एशेज के आगाज से पहले ही इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लिश टीम का किस तरह से सामना करती है.
इनपुट- भाषा